बुधवार, 22 जनवरी 2014

विश्व हिंदी सचिवालय की प्रतियोगिता में कविता वाचक्नवी को प्रथम स्थान

भारतीय जीवन मूल्यों के प्रचार-प्रसार की संस्था ‘विश्वंभरा’ की संस्थापक-महासचिव एवं वरिष्ठ कवयित्री डॉ. कविता वाचक्नवी को मॉरीशस स्थित विश्व हिंदी सचिवालय द्वारा विश्व हिंदी दिवस – 2014 के उपलक्ष्य में आयोजित अंतरराष्ट्रीय हिंदी कविता प्रतियोगिता में भौगोलिक क्षेत्र यूरोप के अंतर्गत प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है. ‘विश्वंभरा’ के संवीक्षक डॉ. ऋषभ देव शर्मा ने यह जानकारी दी है कि वर्तमान में लंदन (ब्रिटेन) में रहकर हिंदी में स्वतंत्र लेखन और भारतीय संस्कृति के लिए काम कर रहीं डॉ. कविता वाचक्नवी को यह पुरस्कार उनकी रचना ‘राष्ट्रीय दोहे’ पर दिया जा रहा है. विश्व हिंदी सचिवालय की घोषणा के अनुसार इस अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार के अंतर्गत उन्हें 300 डॉलर की सम्मान राशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा. 




2 टिप्‍पणियां:

  1. आपकी लिखी रचना "पांच लिंकों का आनन्द में" शनिवार 22 जनवरी 2022 को लिंक की जाएगी .... http://halchalwith5links.blogspot.in पर आप भी आइएगा ... धन्यवाद! !

    जवाब देंहटाएं