रविवार, 18 अक्तूबर 2015

कन्नड़ में ‘हिंदी साहित्य का इतिहास’ लोकार्पित


विजयपुर. 
यहाँ 11 अक्टूबर, 2015 को एस.बी. कला एवं के.सी.पी. विज्ञान महाविद्यालय में आयोजित एकदिवसीय साहित्यिक समारोह में डॉ. एस.टी. मरवाडे द्वारा हिंदी साहित्य के इतिहास पर कन्नड़ भाषा में रचित पुस्तक ‘हिंदी साहित्य चरित्रे’ का लोकार्पण संपन्न हुआ. प्रो. ऋषभदेव शर्मा (हैदराबाद) की अध्यक्षता में संपन्न इस कार्यक्रम में उक्त पुस्तक का लोकार्पण महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा से मुख्य अतिथि के रूप पधारे प्रो. देवराज ने किया. साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में आए हुए इफ्लू, हैदराबाद के पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष, प्रो. एम.वेंकटेश्वर ने आधुनिक हिंदी साहित्य पर व्याख्यान दिया. संचालन श्रद्धा यादव ने किया.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें